12 माह के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या करने वाला अभियुक्त पिता अब्बास अली निकला ।

Share:-

हत्या के मुख्य अभियुक्त अब्बास अली को रामगजमण्डी से किया गिरफ्तार

झालावाड जिले के खानपुर क़स्बा में एक पिता के अपनी पत्नि के बीच सम्बध ठीक नही होने के कारण 12 माह के मासूम बच्चे की दिन दहाडे गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.अभियुक्त पिता को रामगजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण से गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि कल सोमवार को फरियादी अली हुसैन पुत्र शीयब हुसैन जाति बोहरा उम्र 35 वर्ष निवासी खानपुर ने सीएचसी खानपुर पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज मेरी चाचा की लड़की यसमीन व उसका पती अब्बास अली पिता जौयब अली निवासी खानपुर के आज मस्जिद मे प्रोग्राम होने से मेरी बहन यासमीन व उसका बड़ा लड़का मस्जिद में खाना खाने गए थे. उस दौरान अब्बास अली व छोटा लड़का मोहम्मद उम्र 1 वर्ष करीब घर पर थे.
यासमी वापस घर पर आयी तो घर का ताला लगा हुआ था अब्बास वहां पर नहीं था.हमने घर का ताला तोड़ा तो अंदर छोटा बच्चा 1 वर्ष का मोहम्मद मृत मिला. पुलिस ने मामला धारा 302 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त प्रकार की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त की
त्वरित गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमो का गठन किया गया.
विशेष टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर मुलजिमान की धरपकड़ हेतु त्वरित एक्शन प्लान तैयार कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त अब्बास अली पुत्र जोयब अली जाति बोहरा मुसलमान उम्र 44 साल निवासी निमच थाना नीचम जिला नीमच एमपी हाल पुराना बस स्टेण्ड खानपुर थाना खानपुर जिला झालावाड़ को रामगजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण से थाना खानपुर टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *