एमएसएमई सुविधा शिविर कल

Share:-

जोधपुर। उद्योग विभाग द्वारा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को विभिन्न राजकीय योजनाओं एवं राहतों से अवगत करवाने के लिए जिला स्तरीय एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन चार मई को सुबह दस बजे से सांय चार बजे तक मिनी उद्योग भवन परिसर में किया जा रहा है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक एसएल पालीवाल ने बताया कि शिविर के दौरान उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना आदि स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन मौके पर ही तैयार कर भरवाए जाएंगे। इसके अलावा उद्यम पंजीयन, फर्म पंजीयन, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, दस्तकार पंजीयन, बाजार सहायता योजना, राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (स्थापना व प्रवर्तन का सुकरीकरण) अधिनियम 2019 के सुक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद निर्यात संवर्धन के लिए प्रोत्साहन योजना आदि जनकल्याणकारी योजनओं की विस्तृत जानकारी उद्यमियों को प्रदान की जाएगी। शिविर के दौरान रीको, राजस्थान वित्त निगम राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, फैक्ट्रीज एवं बॉयलर्स विभाग, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आदि विभागों के विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व प्रावधानों की जानकारी देने के साथ ही विभागीय योजनाओं के आवेदन मौके पर प्राप्त कर यथोच्छित निवारकण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *