67 वीं जिला स्तरीय खेल बैडमिंटन प्रतियोगिता के उपविजेताओं का सम्मान
कोटा 19 सितंबर :। 67 वीं जिला स्तरीय खेल बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें उन्हे स्कूल की ओर से ट्रॉफी सौप कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जे.के. बैडमिंटन हॉल, नयापुरा कोटा में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शाला के विद्यार्थी आरुष बिरला ( कक्षा 8 ) यतीश नागर (कक्षा 8 ) एवं रुद्वांश गुप्ता (कक्षा 6) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर काल्या, मंत्री बिट्ठल दास मून्दड़ा,खुशबू बिरला एवं प्राचार्य अमित कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों की गरिमामयी उपलब्धि पर बधाई दी ।