मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी शुक्रवार, 18 अगस्त को जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा एमपी सेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने डिटेल्स (अप्लीकेशन/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) के जरिये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए। राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2023 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3.05 बजे तक की एक शिफ्ट में होगी।
एडमिट कार्ड में चेक करें ये डिटेल्स
उम्मीदवारों को अपना एमपीएससी सेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने पर्सनल डिटेल्स (नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की गलती होने पर आयोग से तुरंत संपर्क करें। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आईडी भी ले जानी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
राज्य पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि भरें।
इनपुट डिटेल्स वेरिफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर रखें।