डिंडोरी, 23 अप्रैल : मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आयोजित सामूहिक विवाह में शादी करने आई कुछ दुल्हनें जांच में गर्भवती पाई गईं।
यह मामला डिंडोरी जिले के गाड़ासरई कस्बे में शनिवार को ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ में अक्षय तृतीया पर 219 जोड़ों की शादी से जुड़ा है। सिकलसेल बीमारी की जांच में चिकित्सकों ने 4 युवतियों का गर्भावस्था परीक्षण किया है क्योंकि इन युवतियों ने माहवारी नहीं आने की बात बताई थी।
चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद ऐसे चार जोड़ों को सामूहिक विवाह में शामिल नहीं किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पात्र जोड़ों को वित्तीय सहायता के रूप में 56,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। वहीं, विपक्षी कांग्रेस और माकपा ने जांच पर सवाल उठाते हुए इसे महिलाओं का अपमान करार दिया है।
2023-04-24