केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरुवार को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की सीमा से सटे हुवे फोरवर्ड इलाको का विजिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने जैसलमेर सैन्य स्टेशन और बैटल एक्स डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले कई फोरवर्ड इलाको का विजिट कर सुरक्षा स्थिति और आॅपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने बैटल एक्स डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन का दौरा कर सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की व आॅपरेशनल क्रियाकलापो के संबंध में ब्रिफिंग ली। बैटल एक्स डिवीजन के जी.ओ.सी मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह पाॅल ने पूरे सीमा क्षेत्र के संबंध में सैन्य गतिविधियों उन्हें अवगत कराया। उन्होने सीमावर्ती लोंगेवाला व तनोट का भी दौरा किया। वर्तमान हालातो को देखते हुवें जैसलमेर के सीमावर्ती इलाको में उनकी यह विजिट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट अपनी एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को जैसलमेर के वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे जहां पर बैटल एक्स डिवीजन के जी.ओ.सी मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह पाॅल व जैसलमेर वायु सेना के स्टेशन कमाण्डर गु्रप केप्टन प्रेमानंद सहित सेना, वायुसेना व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। वे उसके बाद जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन में बैटल एक्स डिवीजन के मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होने आॅप्स रुम में सैनिक क्रियाकलापो व आॅपरेशनल गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल करी व अधिकारियों के साथ बैठक कर भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होने बैटल एक्स डिवीजन के अन्तर्गत वार म्यूजियम का भी दौरा किया।
अधिकारिक सूत्रो के अनुसार इसके बाद वे हेलिकोप्टर से फारवर्ड इलाके में सीमावर्ती लोंगेवाला पहुंचे जहां पर उन्होने लोंगेवाला युद्ध स्मारक पर 1971 युद्ध में शहीद हुवे भारतीय सेनानियों को श्रद्धांजलि को पुष्पांजलि अर्पित करी। वे यहां पर भारतीय सेना के सैन्य बलो से मिले तथा उनसे मिलकर उन्होने इसकी हौसला अफजाई करी। इसके बाद वे सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होने विख्यात तनोट मातेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश में सुख शान्ति की कामना की।
इसके बाद वे जैसलमेर पहुंचे, उन्होने वहां पर जैसलमेर का विख्यात सोनार किले का विजिट किया। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने उनका माल्र्यापण कर व भाजपा का दुपट्टा ओढ़ा कर भावभीना स्वागत किया व वन्दे मातरम के नारो के साथ भारत माता के जयजयकारो से पूरे क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाये।
अरुण पुराहित ने उन्हें जैसलमेर सोनार किले के इतिहास के बारे में जानकारी दी व पूरे किले का भ्रमण कराया व सोनार किले में कई वाशिन्दो ने उनका स्वागत किया व उन्हें सोनार किले की समस्याओं के संबंध में जानकारी दी। सोनार किले के विजिट के बाद वे सम के विख्यात सम डयून्स पहुंचे जहां पर उन्होने ऊंट की सवारी की।