आबूरोड, 20 सितंबर (ब्यूरो): बीते दिनों हुई बारिश से हिल स्टेशन माउंटआबू का मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है। यहां पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 35 मिमी बारिश हुई है। बारिश के बाद से माउंटआबू में चालू हुए झरने बुधवार को भी पूरे वेग से बहने रहे। इस दौरान बादलों की आवाजाही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती रही। आबूरोड में 5 तथा पिंडवाड़ा में 9 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान सिरोही, शिवगंज, रेवदर एवं देलदर में भी हल्की बारिश हुई। बुधवार को आबूरोड में रुक रुक कर कभी हल्की बारिश होती रही तो कई बार मौसम खुलने के दौरान खुलकर धूप भी निकली।
2023-09-20