मंत्री ने किसी को दुलारा, किसी के सिर पर हाथ रखकर दिया आशीष, खिले दिव्यांगों के चेहरे
कोटा 4 अक्टूबर:। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को सूचना केन्द्र परिसर में 200 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित मोटराईज्ड ट्राई साईकिल का वितरण किया।
स्वायत्त शासन मंत्री के विधायक कोष से 84 लाख की लागत से दिव्यांगों को इन बैट्री चालित मोटराईज्ड ट्राई साईकिल का वितरण किया। दिव्यांगजन बैसाखी, छडी के सहारे या फिर सडक पर सरकते हुए यहां आए लेकिन यहां बेटरी चालित मोटराईज्ड ट्राई साईकिल मिली तो वे खुशी से फूले नहीं समाए। नगरीय विकास मंत्री ने दिव्यांगों को माला पहनाकर अभिनन्दन किया और स्नेह से किसी के सिर पर हाथ फेरा तो किसी से हाथ जोड कर अभिवादन किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, बीसूका जिला उपाध्यक्ष रवीन्द्र त्यागी, जफर मोहम्मद, उप महापौर कोटा दक्षिण पवन मीणा, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम उत्तर दिवांशु शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ पी तोषनीवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
2023-10-04