मोनू मानेसर को नूंह से भरतपुर लाई पुलिस

Share:-

– नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने का है आरोप
भरतपुर, 12 सितंबर (ब्यूरो): नासिर-जुनैद हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी मोनू मानेसर को मंगलवार को राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर नूंह से भरतपुर लेकर आई है। टीम शाम 7 बजे के करीब भरतपुर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा की नूंह पुलिस ने मानेसर गांव में दबिश देकर मोनू की गिरफ्तार किया था। हरियाणा में मोनू पर नूंह हिंसा भडक़ाने के आरोप हैं। इसके बाद उसे पुलिस ने उसे नूंह कोर्ट में पेश किया। मोनू की गिरफ्तारी की सूचना भरतपुर पुलिस को मिली तो ट्रांजिट रिमांड लेने भरतपुर से टीम नूंह के लिए रवाना हो गई। नूंह कोर्ट में हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर का रिमांड मांगा था। मगर कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेजने के आदेश दिए। मोनू को जेल छोडऩे पहले ही भरतपुर पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड मिल गया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे लेकर डीग जिला एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय टीम के साथ शाम छह बजे कामां के लिए रवाना हो गई। कामां से टीम शाम साढ़े सात बजे मानू मानेसर को लेकर भरतपुर के लिए रवाना हो गई।
आठ माह से फ रार था मोनू मानेसर
उल्लेखनीय है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड में जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने 15 फ रवरी को गोपालगढ़ थाना (भरतपुर) में दोनों के किडनैप और मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसमें अनिल निवासी मूलथान, श्रीकांत निवासी मरोड़ा, रिंकू सैनी निवासी फि रोजपुर झिरका, लोकेश सिंगला निवासी मानेसर (हरियाणा) पर आरोप के साथ मोनू मानेसर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर का नाम आने के बाद से वह फ रार हो गया था। 16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो कार में नासिर (28) व जुनैद (33) की जली हुई लाशें मिलीं थीं। वे भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के रहने वाले थे।
जिंदा जलाकर मार दिया
परिवार का कहना था कि नासिर और जुनैद भरतपुर के रहने वाले थे। उन पर गो तस्करी का आरोप लगाया गया था। पुलिस द्वारा नासिर व जुनैद को हिरासत में लेने से इनकार करने के बाद मोनू मानेसर, रिंकू सैनी के अलावा 7 से 8 अन्य लोग दोनों को अगवा कर हरियाणा के भिवानी ले गए और वहां ले जाकर कथित तौर पर गोरक्षकों ने उन्हें पिछली सीट पर बैठाकर बोलेरो समेत जिंदा जलाकर मार डाला था। सोशल मीडिया पर चली खबर के बाद दोनों की मौत का पता चला। बोलेरो के इंजन और चेसिस नंबर से पता चला कि ये हमारी कार है। बोलेरो में शव मिलने के बाद भरतपुर पुलिस ने मोनू मानेसर सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने इस केस में 8 आरोपियों की फ ोटो भी जारी कर चुकी है।
27 आरोपियों के खिलाफ जांच पेंडिंग
गोपालगढ़ पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार 3 आरोपियों रिंकू सैनी, गोगी और मोनू राणा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की। तब इस बात का खुलासा हुआ कि नासिर और जुनैद की हत्या में अभी 27 आरोपियों के खिलाफ इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग है। चार्जशीट में मोहित उर्फ मोनू मानेसर, श्रीकांत मरोड़ा, अनिल मूलथान, लोकेश सिंगला, विकास आर्य, विशाल जेवली उर्फ नटवर, कालू उर्फ कृष्ण, बादल, शशिकांत, देवी लाल, भोलू, नवनीत, संजय परमार, दीपक, आजाद आचार्य, किशोर सैन, शिवम, तुषार उर्फ तन्नू, राजवीर, मनोज गुहाना, योगेन्द्र आचार्य, भोला सिलानी, रमेश उर्फ मेस्सा सिसर, आशु जांगडा, सुखविंद्र उर्फ सुक्खी, प्रवेश बॉक्सर और रविंद्र उर्फ कालिया की संलिप्तता बताते हुए जांच पेंडिंग रखने की बात थी। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *