मिशनरी से अच्छा काम साधु-संत कर रहा : मोहन भागवत -तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम का शुभारंभ करने सर संघचालक पहुंचे जयपुर

Share:-

जयपुर, 7 अप्रैल : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से देश में तीसरी बार और राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम का शुभारंभ आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के उद्घोषण से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मिशनरी समाज के लोग हॉस्पिटल, स्कूल के माध्यम से सेवा का काम कर रहे हैं। जब हमने देशभर में प्रवास किया और यह देखने का प्रयास किया कि हमारा संत समाज क्या कर रहा है। इस पर हमें पता चला कि जो काम मिशनरी कर रहे है, उससे बेहतर काम हमारा साधु-संत समुदाय कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना से ही स्वयं सेवक सेवा कर रहे हैं। सेवा की मानसिकता सब में होती है, बस उसे जगाना पड़ता है। हम प्रयास कर रहे हैं कि सेवा के जरिए आज ही समाज स्वस्थ हो जाए।

उन्होंने कहा कि इससे पहले हमें स्वस्थ होना पड़ेगा। हमारे समाज में यदि कोई पीछे है तो यह हमारे लिए अच्छी बात नहीं। सबको समान और अपने जैसा मानकर ही समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। कमजोर लोगों को ताकत देनी है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कई ऐसे घूमंतू लोग हैं, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, वो झुके नहीं, स्वतंत्रता के लिए लड़ते रहे। वे कहीं न कहीं घूमते रहते हैं। इनके पास कोई वोटर आईडी, राशन कार्ड नहीं है। विदेशी शासकों ने उन्हें अपराधी घोषित कर दिया था। संघ की उन पर नजर पड़ी तो वहां भी सेवा करना शुरू कर दिया। हर पांच साल में राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से राष्ट्रीय स्तर सेवा संगम आयोजित किया जाता है। पहला संगम 2010 में बंगलूरु में, दूसरा 2015 में नई दिल्ली में और अब तीसरा जयपुर में हो रहा है।

सेवा संगम से जुड़े बसंत जिंदल ने बताया कि सेवा भारती ने पिछले साल 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया है। इसके साथ ही दक्षता, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तिकारण जैसे क्षेत्रों में संगठन ने लगातार काम कर रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, उद्योगपति नरसीराम कुलरिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश भैयाजी जोशी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर, विश्वगुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानन्द, विश्व जागृति मिशन संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज, उद्योगपति अशोक बागला, अजय पीरामल, सुभाष चंद्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, दीया कुमारी, घनश्याम तिवारी, अरुण चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *