विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करने पहुंचे भरतपुर
भरतपुर 18 नवम्बर। कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती आ रही है और लोगों को जाति के नाम पर बांटकर चुनावी फायदा उठा लेती है, लेकिन अब जनता जागरुक हो गई है और वह कांग्रेस के बहकावे में नहीं आती है इसलिये ‘यादातर रा’यों और देश से कांग्रेस गायब हो चुकी है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
भाजपा की ओर से आयोजित विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति करने, नौजवानों के भविष्य से खिलवाड और महिलाओं की सुरक्षा में लापरवाही एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां-जहां आती है वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सब कुछ है, कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है चाहे इसमें आपका जीवन दांव पर क्यों न लगाना पडे। इसी तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने राजस्थान में लोगों के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है। सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने एक कहावत कहते हुए कहा कि कांग्रेस उस तरह है जैसे कि जिस पत्तल में खाया जाता है वह उसमें ही छेद किया जाता है का उगेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में ऐसा ही किया है जबकि कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह हर नागरिक की जान-माल की सुरक्षा करें लेकिन हुआ क्या बीते पांच वर्षो में बहन, बेटियो, दलित व वंचितों पर सबसे ‘यादा अपराध, जुल्म हुआ। होली, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे त्योहार लोग शांति से नहीं मना पाये। दंगे, कफ्यू राजस्थान में यह सब प्राथमिकता से चलता रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री खुद कहे कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं क्या वह महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीते पांच वर्षो में जो बर्बादी हुई उसका जिम्मेदार कौन है, नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने वाला कौन है। कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगो और अपराधों में अग्रणी बना दिया है। इसलिये राजस्थान कह रहा है कि जादूगर जी कौनी मिले वोट जी। उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री एवं जादूगर को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार की विदाई की अपील करते हुए आगामी 25 नवम्बर को फैसले की घडी में मतदाताओं को रा’य में शासन की डोर भाजपा के हाथ में सौंपने की बात कही।
प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर 12 रुपए प्रति लीटर पैट्रोल-डीजल ‘यादा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि आमजन से प्रति लीटर 12 रुपए तीनों पडौसी रा’य से ‘यादा लेकर वह अपने नेताओं की जेबें भर रही है जिसका उदाहरण लॉकरों में मिल रहे करोड़ों रुपए और सोने के जेवरात हैं। उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मर्दो के प्रदेश वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करने वालों में धारीवाल को टिकिट देकर कांग्रेस के दिल्ली वालों ने भी यह साबि तकर दिया कि उनके भी कई राज धारीवाल के पास हैं और उनको ईनाम बतौर टिकिट दे दिया गया। उन्होंने कांग्रेस पर दलित विरोधी आरोप लगाते हुए कहा कि देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला उसका नाम हीरालाल सांवरिया है और वह भरतपुर संभाग के डीग जिले के रहने वाले हैं। दुर्भाग्य यह है कि कांग्रेस को एक प्रतिभाशाली दलित अधिकार की नियुक्ति पसंद नहीं आई इसके लिए जो बैठक रखी गई थी उसका भी उन्होंने बहिष्कार किया। कांग्रेस एक दलित अधिकारी को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख नहीं सकती। यह वही कांग्रेस है जिसने रामनाथ कोविंद का विरोध किया, बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया उन्हें राजनीति से दूर करने की कोशिश की जबकि भाजपा अम्बेडकर से जुडे तीर्थस्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है। भाजपा ने देश को दूसरा कानून मंत्री दिया है और अर्जुनराम मेघवाल भी राजस्थान के ही हैं। इस मौके पर जिले के सातों विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों सहित प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सांसद रंजीता कोली आदि मौजूद रहे।