जयपुर, 5 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : पीएम नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरे से एक बार फिर राजस्थानवासियों को निराशा ही हाथ लगी है। पीएम ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने की बजाए राजस्थान की लोक कल्याणकारी कांग्रेस सरकार को झूठे तथ्यों के आधार पर कोसने के अलावा कुछ नहीं कहा।
यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम के जोधपुर दौरे पर पलटवार करते हुए कही। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में उज्जवला लाभार्थियों को पहले से ही 500 रुपये में गैस सिलेण्डर राजस्थान की कांग्रेस सरकार दे रही है, ऐसे में रुपये 600 में गैस सिलेण्डर देने की केंद्र सरकार की घोषणा का कोई तुक नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज कांग्रेस सरकार प्रदेश में दे रही है। प्रदेश में टूरिज्म को इण्डस्ट्री का दर्जा प्रदेश सरकार ने दिया है तथा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करते हुए 300 से अधिक महाविद्यालय खोले गए है, किंतु प्रधानमंत्री मोदी इन क्षेत्रों में भविष्य को लेकर वादे कर वोट पाना चाहते है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के वादे जुमला होने की गारंटी हैं किंतु राजस्थान में कांग्रेस पर जनता का भरोसा सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की वजह से कायम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपरलीक रोकने के लिए कड़ा कानून बना किन्तु राष्ट्रीय समस्या होने के बावजूद केंद्र सरकार ने देश के लिए कोई नीति नहीं बनायी। गुजरात में पिछले 5 वर्ष में 28 पेपर लीक हुए किंतु पीएम ने अपने गृह प्रदेश में पेपरलीक रोकने हेतु कोई कदम नहीं उठाए। भाजपा की डबल इंजन सरकार के शासन में मणिपुर में पिछले चार माह से दंगों का दंश वहाँ की जनता झेल रही है किंतु इस पर पीएम चर्चा तक नहीं करना चाहते। पीएम का जोधपुर में दंगों में जान गँवाने का आरोप मिथ्या एवं तथ्यहीन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही प्रथम बार देश में महिला आरक्षण पंचायती राज संस्थाओं में लागू किया था जिसका परिणाम है कि आज महिलाएं राजनीति की मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में भागीदारी निभा रही है, किंतु पीएम श्रेय तो लेना चाहते है परंतु महिला आरक्षण बिल को तुरंत लागू नहीं कर देश की महिलाओं के साथ धोखा कर रहे है।
2023-10-05