मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर दौसा में प्रेस कांफ्रेंस

Share:-

राज्यसभा राजेन्द्र गहलौत व पूर्व सांसद आरके वर्मा ने राज्य सरकार पर बोला हमला

“राजस्थान में अपराध बढ़ा, दलितों एवं महिलाओं पर हो रहे है अत्याचार”

“ओबीसी के खिलाफ रही है राज्य सरकार, ओबीसी आयोग पड़ा हुआ बन्द”

“27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाले सीएम पहले राजस्थान में लागू करे 27 प्रतिशत आरक्षण

“मोदी सरकार की योजनाओं के बलबूते 2023 में राजस्थान में तो 2024 में केंद्र में फिर से आएगी बीजेपी सरकार”

दौसा, 14जून: केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज दौसा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व पूर्व सांसद आरके वर्मा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही राजस्थान की सरकार पर जमकर जुबानी हमला भी बोला। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में युवा परेशान है क्योंकि पेपर लीक हो रहे हैं वही किसान भी परेशान हैं क्योंकि उनका सम्पूर्ण कर्ज माफ नहीं हुआ है। कांग्रेस सरकार ओबीसी वर्ग के खिलाफ काम करती है, राजस्थान में ओबीसी आयोग पिछले साढे 4 साल से बंद पड़ा है वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक और तो 27% आरक्षण की मांग करते हैं लेकिन राजस्थान में केवल 21% आरक्षण ही दे रखा है ऐसे में सीएम अशोक गहलोत पहले राजस्थान में 27% आरक्षण दे साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को मजबूती दी है और उसी का परिणाम है कि आज ओबीसी वर्ग की सुनवाई राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। इधर पूर्व सांसद आरके वर्मा ने भी राजस्थान की सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राजस्थान में दलितों एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं राजस्थान में पिछले साढे 4 साल में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ने के कारण लोग अपने आप को भयभीत महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *