मोदी सरकार ने देश को मजबूत कर दुनिया में मान बढ़ाया, देश में बदलाव को सभी ने महसूस किया – कर्नल राज्यवर्धन

Share:-

विकास कार्यों के लिए की सांसद कोष से 18 लाख रूपये की घोषणा।

पावटा, 05 जून सेवा माह के तहत भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज सोमवार को विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में रहें यहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत नाथावाला, साईवाड़, बाड़ीजोड़ी, छापुड़ा कलां (छापुडा खुर्द), गोविन्दपुरा धाबाई, भाभरू और ढाणी गैंसकान में जन संपर्क कर क्षेत्रीय जनता को मोदी सरकार द्वारा 9 सालों में किए गए कार्यों से अवगत करवाया। कर्नल राज्यवर्धन ने सांसद कोष से विकास कार्यो के लिए ग्राम पंचायत साईवाड़ में 5 लाख, बाड़ीजोड़ी में 6 लाख और छापुड़ा कलां (छापुड़ा खुर्द) में 7 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान जन समूह को सम्बोधित करते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा पिछले 9 सालों में देश की दशा और दिशा बदली है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 9 सालों में अपनी ईमानदारी, इच्छा शक्ति और क्षमता का परिचय देते हुए देश को मजबूत कर दुनिया में मान बढ़ाया है। पिछले 9 सालों में देश में आए इस बदलाव को सभी ने महसूस किया है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा 2014 में जब मोदी सरकार बनी उस समय देश में लाभार्थियों की संख्या दस करोड़ थी, उन तक भी सरकारी योजनाओं का पैसा पूरा नहीं पहुंच पाता था वह बीच में ही चोरी हो जाता था। मोदी सरकार ने बिचोलियो का खात्मा किया जिससे आज 105 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकार की योजनाओं का पूरा पैसा पहुंच रहा है। कोरोना के समय जब पूरी दुनिया भयभीत थी उस समय मोदी जी ने अपनी कुशलता और दूरदर्शिता का परिचय देते हुए हर देशवासी को निःशुल्क वैक्सीन लगवाई साथ ही अन्य देशों को भी सहायता पहुंचाई। देश की 80 करोड़ आबादी को पिछले 2 सालों से निःशुल्क अनाज भी उपलब्ध हो रहा है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा अभी तो सिर्फ शुरूआत है, हमें भारत को बदलने का संकल्प लेना है। पहले जनता को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी भटकना पड़ता था। 2014 से पहले 65 सालों में देश में मात्र 7 एम्स अस्पताल थे, मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में देश को 7 नए एम्स दिए। 2014 से पहले 65 सालों में मेडिकल की 80 हजार सीटें थी वही मात्र 9 सालों में मोदी सरकार ने मेडिकल की 70 हजार सीटें और बढ़ा दी। इनके अलावा मोदी सरकार में 400 नए कॉलेज, 7 आईआईएम, 7 आईआईटी खुलने के साथ अनेक कार्य हुए।

गांव-गांव तक सड़क और पानी सहित अनेक सुविधाएं पहुंच रही है जिससे गांवों में तेजी से विकास हो रहा है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा भारत में लोकतंत्र है, लोकतंत्र में केन्द्र और राज्य सरकारें दोनो मिलकर काम करती है। देश की सुरक्षा, अर्थ व्यवस्था और विदेश नीति सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है। जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विकास सम्बंधी कार्यों की जिम्मेदारी केन्द्र और राज्य सरकार दोनो की होती है। विकास कार्यों के लिए राज्यों को पैसा केन्द्र सरकार भेजती है और राज्य सरकार पर उन कार्यों को पूरा करने का दायित्व होता है। लेकिन अफसोस की बात है कि केन्द्र सरकार से पैसा आने के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में ना तो विकास कार्य कर पा रही है और ना ही जनता की प्यास बुझा पा रही है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश की गहलोत सरकार जनता की चिंता छोड़ सिर्फ कुर्सी बचाने में ही व्यस्त रही। जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने प्रदेश को जमकर लूटा, वीरों का धरती कहलाने वाला राजस्थान आज महिला अपराधों और दलित अत्याचारों में नम्बर वन पर पहुंच गया है। अपराध चरम पर है और लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं का भविष्य अंधकार में है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जनता के लिए यह जागरूक होने और समझने का समय है। जो काम कांग्रेस 65 सालों में नहीं कर सकी अपनी स्केल और स्पीड से मोदी सरकार ने उससे अधिक काम मात्र 9 सालों में कर दिखाया। नौजवानों को आगे बढ़ने का अवसर मोदी सरकार हर तरह से दे रही है। चाहे वो सरकारी नौकरियां हो या प्राईवेट नौकरियां या स्वरोजगार के अवसर। स्टार्टअप इंडिया हो या मुद्रा योजना हो। दुनिया के देश आज भारत में पूंजी निवेश कर रहें है, भारत की सरकार सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट कर रही है इससे हर तरह से रोजगार उत्पन्न हो रहें है। आज भारत सबसे सुरक्षित राष्ट्रों में से एक है, दुनिया के किसी भी कोने में बसने वाला भारतीय अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। देश की इस प्रगति पर हर भारतीय को गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *