गंगापुर सिटी,20 नवंबर (मदन मोहन गर्ग): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 नवंबर को प्रस्तावित करौली दौरे की तैयारी जोरों पर है। मोदी यहां सिद्धार्थ सिटी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में भाजपा की विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को गंगापुर सिटी से भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार 21 नवंबर को मोदी की सभा में पहुंचने की अपील की गई है। मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सभा में गंगापुर सिटी से भी भाजपा प्रत्याशी के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन भाग लेंगे।मोदी की सभा को लेकर सभा स्थल पर तीन बड़े डोम तैयार किए जा रहे हैं वही हेलीपैड सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का करौली पहुंचना शुरू हो गया है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सलोत्री ने बताया कि पीएम मोदी के होने वाली सभा के लिए बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। रविवार से राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी भी यहां पहुंचे जिन्होंने भी तैयारी का जायजा लिया। मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
2023-11-20