पावटा, 26 मई, प्रागपुरा पुलिस ने मोबाइल टावर से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके कब्जे से घटना के दौरान काम लिए वाहन को भी बरामद किया है। प्रागपुरा थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल की रात में अज्ञात चोर ग्राम बेरी बांध स्थित मोबाइल टावर से 46 बैट्री सैल चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की गहनता से जांच प्रारंभ की। पुलिस ने अथक परिश्रम व तकनीकी आधार पर सूचनाएं एकत्रित कर बैटरी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए हितेश पुत्र मुकेश कुमार यादव निवासी बलुपुरा पाटन, नीमकाथाना, दर्शन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नारेहड़ा, सलिम पुत्र ईस्लामूद्दीन निवासी नारेहड़ा, प्रमोद सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खेड़ा श्यामपुरा बानसूर तथा राहुल पुत्र रमेश सिंह निवासी हसामपुर पाटन को गिरफ्तार करते हुए वारदात में काम लिए वाहन पीकअप को भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियो ने कोटपूतली, पाटन, प्रागपुरा व रायसर में मोबाईल टॉवरो से बैटरी चोरी करने की वारदात कबूल की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो से पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।
2023-05-26