जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): करधनी पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से बैट्री चुराने वाली गैंग को बेनकाब किया है। पुलिस तीन आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर निशानदेही पर चोरी की बैट्री बरामद की है। गैंग पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है जिनके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में भैरूराम जाट (22) निवासी गांव भैंसावा जोबनेर, महेन्द्र कुमार कुड़ी (20) निवासी गांव भैंसावा जोबनेर और देवीलाल कुड़ी (23) निवासी भैंसावा जोबनेर शामिल है। घटनाक्रम के अनुसार तीनों आरोपियों ने साजिश के तहत 15 मार्च को पवन पुत्र कॉलोनी बजरी मंडी रोड पर बने एक गोदाम से बेट्री चुराई थी। मामले में मोबाइल टॉवरों में बैट्री लगाने के साथ ही मेंटीनेंस का काम देखने वाले ठेकेदार सुरेन्द्र जांगिड़ (25) निवासी घनश्याम विहार बजरी मंडी रोड पांच्यावाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अब मामले में आरोपियों से पूछताछ कर अन्य बदमाशों का पता लगा रही है।
2023-04-08