जोधपुर। मोबाइल छीनकर ले जाने के मुकदमे युवकों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित थानों में दर्ज कराए।
महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया भोजासर के विष्णुनगर गुलाणियों की ढाणी हाल पहाडग़ंज सैकेण्ड निवासी सुनिल विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को वह जीरा मंडी गेट नम्बर एक के सामने जा रहा था इसी दौरान आए अज्ञात बदमाश उसका कीमती मोबाइल फोन डरा धमका कर लूट ले गए। प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में अरिहंत नगर निवासी राकेश जैन ने पुलिस को बताया कि अज्ञात बदमाश उसका मोबाइल फोन छीन ले गए।
चाकू लेकर घूमते दो बदमाश गिरफ्तार: महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल गोपीराम ने पावटा सी रोड़ अंडरब्रिज के नीचे धारदार चाकू लेकर घूम रहे इरफान और थाने के एएसआई हनुमानराम ने भदवासिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरियों के पास धारदार चाकू लेकर घूम रहे दीपक सांसी को गिरफ्तार किया।
2023-08-31