मुंडावर मुंडावर थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूट गिरोह के 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से लूट का मोबाइल एवं लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि उलाहेड़ी बस स्टैंड पर एक सितंबर को दो शख्स मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर आए आरोपित हरसोरा थाना क्षेत्र के गांव चुला निवासी संदीप यादव, सुभाष यादव, राजेश उर्फ राजू मीणा एवं आलनपुर निवासी अशोक गुर्जर उक्त शख्स से झपटा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गए थे। सूचना आने पर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। टीम ने शनिवार को आरोपितों को लूट के मोबाइल सहित प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपितों को शनिवार को न्यायालय पेश किया। जहा से 2 दिन का रिमांड लिया गया है। थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपितों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
2023-09-02