संगम के तहत होंगे ओडिशा के लोक संस्कृति से होंगे रुबरु
जयपुर केंद्र सरकार के कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम के तहत राजस्थान के उच्च शिक्षा संस्थानों के 45 छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एमएनआईटी जयपुर से ओडिशा आईआईटी भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान किया। प्रतिनिधियों का एमएनआईटी जयपुर में तिलक, माला, साफा और लोक नृत्य और संगीत के साथ पारंपरिक राजस्थानी विदाई दी गई। एमएनआईटी जयपुर के निदेशक, प्रो. एन. पी. पाढ़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रतिनिधिमंडल 16 मई से 22 मई तक ओडिशा का भ्रमण करेंगे।
यात्रा के दौरान छात्र ओडिशा के राज्यपाल से भी मिलेंगे। वे ओडिशा के विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों पर भी जायेंगे। जिनमें रघुराजपुर गांव, कोणार्क मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, धोलीगिरी, खंडगिरी गुफाएं अकमरा हाट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, राज्य जनजातीय संग्रहालय, पारादीप बंदरगाह, ललितगिरी मठ और संग्रहालय जाएंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान के तहत स्थानीय गांवों का दौरा और स्टार्ट-अप और एमएसएमई, उद्यमियों, कलाकारों, गायकों, खिलाड़ियों, संगीतकारों, एसएचजी आदि के साथ बातचीत भी शामिल है।