मानपुरा माचेड़ी
जाटावाली ग्राम पंचायत के मालेरा में चौमूं चन्दवाजी रोड़ पर स्थित एक जमीन के मामले को चोमू विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा में उठाया है। गौरतलब है कि मालेरा के मीणा समाज के लोगो द्वारा उक्त जमीन के मामले में सामोद पुलिस द्वारा कुछ लोगो के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने का विरोध कर रहे हैं।इसको लेकर लोगो ने पुलिस महानिदेशक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दे चुके हैं।
मीन सेना के प्रदेश महामंत्री प्रकाश हाटवाल ने बताया कि स्थानीय मीणा समाज द्वारा उक्त जमीन पर खेती की जाती रही है 1975 से न्यायालय द्वारा ग्रामीण कास्तकारों का इस भूमि पर कब्जा साबित है।1975 की गिरदावरी भी की गई है व पिछले 75-80 वर्षों से मालेरा के अनुसूचित जनजाति वर्ग के कास्तकार खेती कर रहे है इस पर ग्रामीणों का कब्जा है।कुछ दिन पहले इन खेतों के तार बाउंड्री एवं बाढ़ कर रहे थे ऐसे में सामोद पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को अनावश्यक और अनाधिकृत रूप से परेशान किया जा रहा है।इस को लेकर चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा में कहा कि जाटावाली में बीड की जमीन पर वर्षो से मीणा समाज का कब्जा काश्त है।उनको खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है।