भाजपा के वो 17 सांसद जो अब लड़ेंगे विधायकी का चुनाव

Share:-

BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी को 2018 के विधानसभा में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम करारी हार मिली थी। चुनाव परिणाम आने के बाद यह हालत हो गई थी कि किसी भी राज्य में भाजपा अपने बलबूते पर सरकार बनाने का दावा तक पेश नहीं पर पाई। भाजपा यह गलती नहीं दोहराना नहीं चाह रही है। यही वजह है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सांसदों को टिकट दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी को 2018 के विधानसभा में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम करारी हार मिली थी।

भारतीय जनता पार्टी के अंदरखाने से खबर है कि अभी और कई सांसदों को चुनावी रण में उतारा जा सकता है। विधानसभा के बहाने भाजपा राज्यसभा का बहुमत साधना चाह रही है। सभी राज्यों में अगर भाजपा को बहुमत मिलता है तो राज्यसभा में बहुमत का रास्ता साफ हो जाएगा। दस लगातार देश में शासन के बाद भी अभी तक भाजपा देश के उच्च सदन में बहुमत नहीं प्राप्त कर पाई है।

इसका दूसरा पहलू यह भी है कि सांसद अगर चुनाव जीतने में सफल रहते हैं तो उन्हें फिर लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट नहीं देना पड़ेगा। इससे कई क्षेत्रों में सांसदों के प्रति नाराजगी को कम करने में भी मदद मिलेगी। नाराजगी वाली सीटों पर नए चेहरे को टिकट दिया जा सकेगा। तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा की सूची आनी अभी बाकी है।

राजस्थान में सात सांसद को टिकट
राजस्थान में जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को तिजारा से, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना को सवाई माधोपुर से, झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा से, राजसमंद सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से और जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल को सांचोर से टिकट दिया गया है।

मध्यप्रदेश में सात सांसदों को टिकट
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से, राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास से, जबलपुर सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से, सीधी की सांसद रीति पाठक को सीधी से, सतना के सांसद गणेश सिंह को सतना से और होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह को गडरवारा से विधायकी का टिकट दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में तीन सांसदों को टिकट
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत(एसटी), सांसद गोमती राय को पत्थलगांव(एसटी) सीट और सांसद अरुण साव को लोरमी से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *