सेना ने पोकरण रेंज में किये मिसाइल फायर

Share:-

जैसलमेर भारतीय सेना ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में ब्राजील सेनाध्यक्ष जनरल टोमस मेगविल रिबेरो पाईवा की मौजूदगी में अपनी इंडोजीनियस मिसाईल फायर का जबरदस्त नजारा प्रस्तुत किया।

सेना ने जहां चांधण फील्ड फायरिंग रेन्ज से सरफेस टू सरफेस आकाश मिसाईल को फायर कर दुश्मन के छद्म ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया वहीं सेना के एडवांस लाईट हेलिकाॅप्टर ए.एल.एच धू्रव ने एयर टू सरफेस हेलेना मिसाईल का सफलतापूर्वक फायर दुश्मन के छद्म ठिकाने को बर्बाद किया। इसके साथ ही बीएमपी सारथ से काॅनकुर्स मिसाईल भी फायर किए गए। इस अवसर पर डेजर्ट काॅर्प के कोर कमाण्डर लेफ्टीनेन्ट जनरल मोहित मल्होत्रा व बैटल एक्स डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह पाॅल सहित डीआरडीओ व एच.ए.एल के अधिकारी, वैज्ञानिक मौजूद थे।

असल में बुधवार को मेक इन इंडिया के तहत भारतीय सेना ने एक्सरसाईज डेजर्ट स्ट्राईक के तहत अपनी इंडोजीनियस वैपन्स के फायर पावर का जबरदस्त नजारा प्रस्तुत किया। इस दौरान भारतीय सेना ने पोकरण रेन्ज के अलग अलग क्षेत्रों से कई मिसाईल फायर कर सेना के भविष्य की चुनौतियों से निपटने का शानदार नजारा प्रस्तुत किया। सबसे पहले डीआरडीओ द्वारा निर्मित आकाश मिसाईल के दो सफल परीक्षण चांधण रेन्ज में किया गया।

दो आकाश मिसाईल को एक हैवी प्लेटफाॅर्म पर स्थापित किये आकाश लाॅन्चर से फायर किया गया। इस मिसाईल ने लाठी रेन्ज में बनाए गए छद्म ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया। आकाश मिसाईल अपने सारे पैरामीटर्स पर खरी उतरी। सरफेस से दागी गई यह मिसाईल कई प्रकार के हवा व जमीन पर दुश्मन के ठिकानों को अपना निशाना बनाने में माहिर है। इसे आज 35 कि.मी. की रेन्ज पर फायर किया गया।

इसी तरह पोकरण रेन्ज में सेना ने ALH धू्रव हेलिकाॅप्टर से देश में विकसित हेलेना मिसाईल को फायर किया। दो धू्रव हेलिकाॅप्टर ने दो हेलेना मिसाईल ने अपने लक्ष्य पर सफलतापूर्वक प्रहार किया। इस मिसाईल ने करीब 7 कि.मी. दूर अपने लक्ष्य पर सटीक टारगेट हिट किया। पूरा रेन्ज जोरदार धमाकों से गूंजायमान हो गया। इसी तरह बीएमपी सारथ से काॅनकुर्स मिसाईल ने टारगेट पर सफलतापूर्वक निशाना साधे। पूरी रेन्ज जोरदार धमाकों से धर्रा उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *