डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के मैदान में जब शहरी ओलंपिक की प्रतियोगिता शुरू हुई तो मेडिकल कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स ने विरोध किया। मेडिकोज का कहना था कि पिछले तीन साल से स्टूडेंट्स और स्टाफ मिलकर इस मैदान का रखरखाव कर रहे हैं लेकिन इस साल कॉलेज के बाहरी लोगों को ज्यादा से ज्यादा मैदान किराए पर दे दिया है। इन स्टूडेंट्स की मांग थी कि जब यहां हरियाली करने का पैसा विद्यार्थियों ने लगाया है और रखरखाव भी वही कर रहे हैं तो यहां खेलने के लिए बाहरी लोगों को अनुमति नहीं दी जाए। यहां स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद समझाइश हुई और फिर प्रतियोगिताएं शुरू हो सकी। मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना है कि वे हर साल कई हजार रुपए इस मैदान को सुधारने पर खर्च करते हैं इसके बाद भी उन्हें यहां खेलने का मौका नहीं मिलता है।
2023-08-05