जोधपुर। जोधपुर मेडिकल रिसर्च सेंटर ट्रस्ट, अरिहंत मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एवं लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा के संयुक्त तत्वावधान मे मेडिकल कैंप चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नौ स्थित सिंधु नामदेव महल में 16 अप्रेल को होगा।
शिविर में डॉ राजेश जैन, डॉ. राजीव जैन, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. प्रवेक खेतानी, डॉ. सुनीता मालवीय, डॉ. संजीव जैन, डॉ अलका जैन सेवाएं निशुल्क देंगे। इस अवसर पर श्वास की जांच स्पायरोमेट्री, लिपिड प्रोफाइल, शुगर, कैल्शियम, ब्लड प्रेशर आदि की निशुल्क जांच भी की जाएगी। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया है। यह विमोचन लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, भरत आवतानी, चतुरामल, पार्षद नरेंद्र फितानी, कमलेश खेतानी, डॉक्टर संजीव जैन, एमएस राजपुरोहित, जयंतीलाल जैन, भरत पहलवानी, हेमू जान्यानी, फतेराज मांकड़, विजय मंगानी, प्रदीप कोटवानी, जेठानंद लालवानी, ईश्वर देवनानी आदि ने किया।
2023-04-11