बारां 9 मई । जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मई बुधवार को वर्चुअल उद्घाटन किया जाना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया है।
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं सहसंयोजक सचिन सनाढ्य व पूर्व शहर प्रवक्ता दिलीप चौबे ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण कर ली गई थी।
जिला मुख्यालयों पर केंद्र की सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण करवाने हेतु प्रत्येक कॉलेज को 325 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की थी, उसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि से जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज का कार्य निर्माणाधीन है।
भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की आगामी तिथि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित करके बता दी जाएगी।
2023-05-09