जोधपुर। मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मरीजों को सोमवार को परेशान होना पड़ा। अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक विभाग, मेडिकल वार्ड में कई घंटों तक बिजली गुल रही। इसके चलते इलाज की आस लेकर हॉस्पिटल आए मरीज तेज गर्मी में बेहाल नजर आए। खास तौर पर गांव से आने वाले सीनियर सिटीजन को भी परेशान होना पड़ा।
कार्डियोथोरेसिक विभाग में हार्ट की प्रॉब्लम के चलते इलाज के लिए आई महिला मरीज ने बताया कि पिछले कई घंटे से यहां पर लाइट नहीं है। वहीं अस्पताल में मरीजों की भी भारी भीड़ है इसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ा। इधर कई घंटे बीतने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं करवाई गई। अस्पताल में अन्य मरीजों ने भी गर्मी के इस मौसम में लाइट गुल होने को लेकर प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए।
बता दें कि एमडीएम हॉस्पिटल में रोजाना करीब तीन हजार मरीजों की ओपीडी रहती है। अकेले कार्डियोथोरेसिक विभाग में ही लगभग साढ़े तीन सौ मरीज इलाज के लिए आते हैं। तेज गर्मी में पंखे बंद होने की वजह से उन्हें काफी परेशान होना पड़ा। यही नजारा मेडिकल वार्ड में भी नजर आया यहां पर भी लाइट नहीं होने की वजह से सुबह से ही मरीज परेशान रहे। वह इस मामले में अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना थ कि टेक्निकल फाल्ट की वजह से ऐसा हुआ है जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया गया।