जोधपुर। मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में मोबाइल चुराने के आरोप में मरीज के परिजनों ने एक युवक की धुनाई कर डाली। इसके बाद एमडीएम चौकी में पुलिस के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार एक महिला को आई वार्ड में एडमिट किया गया था। इसके चलते उसके परिजन भी वहीं थे। आज दोपहर एक युवक एडमिट मरीज के परिजन का चार्जिंग में लगे मोबाइल को चुराने का प्रयास कर रहा। उसी दौरान परिजन की नींद खुल गई और उसने युवक को पकड़ लिया। उसके हो हल्ला करने पर आसपास के लोग इक_ा हो गए और युवक की धुनाई कर डाली। इसकी सूचना मिली तो एमडीएम चौकी से पुलिस पहुंची और उसे पकड़कर चौकी ले आई। बता दें कि पिछले कई दिनों से एमडीएम में रात के समय मोबाइल और बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। इसके बावजूद अभी तक इन वारदातों का खुलासा नहीं हो सका है। कुछ दिनों पूर्व ही यहां से बाइक चोरी की वारदात सामने आई थी।
2023-04-20