बीएसएनएल के महाप्रबंधक का किया स्वागत

Share:-

जोधपुर। वित्तीय वर्ष 2021-22 के समाप्ति तिमाही में बीएसएनएल जोधपुर बीए राजस्थान में राजस्व लाभ प्रथम स्थान लाने पर जोधपुर महाप्रबंधक पुष्कर श्रीवास्तव का एनएफटीई यूनियन पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारियों ओर अधिकारियों को एकजुट होकर रहना चाहिए। मैनें कर्मचारियों और अधिकारियों को हमेशा एक नजर से देखा हे कभी भेदभाव नहीं किया। यूनियन के जिला सचिव गोरधन जांगला ने कहा कि हमारा सबसे पहला कार्य कर्मचारियों और विभाग के हित में कार्य करना है। अध्यक्ष कासम खां ने कहा कि कर्मचारियों को हमेशा उपभोक्ताओं का भी ध्यान रखना चाहिए। उपाध्यक्ष भंवरसिह खिंची ने बताया कि कर्मचारियों और अधिकारियों की एकता के कारण ही विभाग निरन्तर तरक्की कर रहा हे। महाप्रबंधक का रेणु शर्मा, कलावती सोलंकी, नारायण भील, बरकत खां, केशर कंवर, महेन्द्र चौधरी, मानचंद सोनी आदि ने फूलमालाओ से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *