जयपुर, (विसं) : बसपा सुप्रीमो मायावती चार दिन राजस्थान में सक्रिय रहेंगी। इसके तहत वह 17 से 20 अक्टूबर तक कई जगह रैली, जनसभा के माध्यम से लोगों से रूबरू होंगी। बताया जा रहा है कि मायावती एवं उनकी पार्टी का पूरा फोकस पूर्वी राजस्थान पर है। 2018 में भी इस एरिया से बसपा 5 सीट जीती थी, लेकिन बाद में उनके पांचों विधायक कांग्रेस में चले गए थे। इस बार भी पूरा फोकस पूर्वी राजस्थान में कर रहे हैं। इसके चलते अभी तक वह एक दर्जन प्रत्याशी चुनावी मैदान में भी उतार चुके हैं। मायावती चार दिन में अलग-अलग जगह पर 8 सभाओं को संबोधित करेंगी।
2023-10-16