कभी भाजपा के रहे हुड़ला हुए अब कांग्रेस के
पहली बार भाजपा से तो दूसरी बार निर्दलीय के रूप में विधायक बने थे ओम प्रकाश हुड़ला
हुड़ला बोले- कांग्रेस आलाकमान की उम्मीद पर उतारूंगा खरा, महुआ की जनता फिर से जताएगी मुझपर विश्वास
दौसा, 22 अक्टूबर: कांग्रेस की दूसरी सूची में दोसा जिले से तीन प्रत्याशियों का नाम सामने आया है जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का है जिसे इस बार कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। ओमप्रकाश हुडला 2013 में पहला विधानसभा चुनाव भाजपा के सिंबल पर लड़े थे और जीतकर वसुंधरा राजे की सरकार में संसदीय सचिव रहे थे। इसके बाद 2018 में उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय मैदान में उतरे और उन्होंने जीत हासिल की। 2023 की विधानसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है जैसे ही कांग्रेस ने ओम प्रकाश हुड़ला को प्रत्याशी बनाया तो ओम प्रकाश हुड़ला के उकरुंद स्थित आवास पर जश्न का माहौल देखा गया साथ ही विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है तो वे पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे और इस बार सर्व समाज के वोट कांग्रेस के पक्ष में आएंगे और महुआ की सीट जीत कर कांग्रेस की झोली में डालेंगे।