जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण दवे मनावत कपिंजल गोत्रियो की कुल देवी बकस्थली माता के मंदिर का पाटोत्सव रविवार को मनाया जाएगा।
बकस्थली माता का पाटोत्सव के संरक्षक नंदकिशोर दवे ने बताया कि विद्याशाला के पास शिवबाड़ी स्थित मंदिर में रविवार को सुबह दस बजे गणपति पूजन के साथ हवन व रुद्राभिषेक होगा। विद्वान पंडितो द्वारा विशेष मंत्रों के साथ दुर्गा पाठ, पूजन, यज्ञ तथा सायंकालीन पूर्णाहुति होगी। पूर्ण आकार को देखते हुए विद्वान पंडितों द्वारा हवन में देश में खुशहाली व अच्छी बारिश, समाज में प्रेम व भाईचारे के लिए विशेष आहुतियां दी जाएगी। बाद में महिषासुरबली व महाआरती की जाएगी। रात्रि में माताजी का रातिजोगा मनावत परिवार की महिलाओं द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान शहर में ब्रह्मपुरी, महामंदिर, फतेहसागर, सरदारपुरा, हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी क्षेत्र में रह रहे सभी दवे मनावत परिवार के परिजन उपस्थित रहेंगे। पाटोत्सव के उपलक्ष में माताजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
2023-05-27