कोटा 14 अप्रैल :विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सायं एक युवक ने अपने कमरे में पत्नी की साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब 2 महीने पहले ही इसकी शादी हुई थी। आत्महत्या करने से पहले इस युवक ने फोन कर अपने मात-पिता से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान इस युवक ने यह कदम उठाया उसकी पत्नी खाना बना रही थी। थोड़ी देर बाद पत्नी खाना लेकर कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दोस्त की सहायता से दरवाजा तोड़ा तो युवक फांसी पर लटका हुआ था। आज शुक्रवार को एमबीएस हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक संदीप मीणा (28) बूंदी के लाखेरी का रहने वाला था। दो महीने पहले ही उसकी दीक्षा (26) से शादी हुई थी। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते युवक के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सामने आया है कि संदीप ने बीटेक कर रखा था। इसके बाद वह फिलहाल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में संविदा पर काम कर रहा था। वह परिवार में इकलौता बेटा था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता साहब लाल बैंक मैनेजर की पोस्ट से रिटायर्ड हैं। उनका बूंदी में लाखेरी के पापड़ी गांव में खेत व मकान है। उनका एक मकान कोटा के विज्ञान नगर इलाके में भी है। संदीप अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में रह रहा था। संदीप के परिजन गांव से यहां आते-जाते रहते थे।
5 दिन पहले ही गांव गए थे घरवाले
5 दिन पहले ही संदीप के परिजन गांव में खेती संभालने गए थे। गुरुवार को संदीप और उसकी पत्नी ही घर पर थे। पत्नी किचन में खाना बना रही थी। संदीप अपने कमरे में था। सायं करीब 7 बजे पत्नी दीक्षा खाना लेकर कमरे में गई, मगर संदीप ने गेट नहीं खोला। उसी दौरान संदीप का दोस्त जीशान घर आ गया। दीक्षा और जीशान ने मिलकर गेट तोड़ा और संदीप को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गए।