परिणय सूत्र में बंधे दशनाम गोस्वामी समाज के 8 जोड़े, आशीर्वाद देने पहुंची पूर्व सीएम

Share:-

झालावाड़,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने झालावाड़ दौरे के छठे दिन आज स्वं के विधान सभा झालरापाटन क्षेत्र के दौरे पर हैं, इस दौरान वे क्षेत्र के कई गांवों व कस्बों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो रही हैं तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठन की गतिविधियों व समस्याओ को लेकर फीडबैक ले रही हैं,इस दौरान वो जिले के प्रमुख धाम कनवाड़ी के बालाजी मे दशनाम गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया.पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया. उससे पुर्व कनवाड़ा- कनवाड़ी केदार धाम महादेव मंदिर पहुंची.

महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया.हम आपको बता देते हैँ कि आज जिले के प्रमुख धाम कनवाड़ी के बालाजी मे दशनाम गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ. समाज विकास सेवा समिति की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. बारात में 8 घोड़ियों पर बैठकर जब दूल्हें एक साथ ढोल बाजों के साथ बाजार से होते हुए निकले तो यह नजारा देखने लायक था. वहीं समाज विकास सेवा समिति की ओर से बारात का स्वागत किया गया. दश नाम गोस्वामी समाज के विवाह सम्मेलन में 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना कर अग्नि के समक्ष सभी जोड़ों के फेरे करवाए. सम्मेलन में हजारो की संख्या में समाज के लोगो सहित कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों ने शिरकत की. सम्मेलन में आए सभी लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधू को जरूरी सामान सहित उपहार भी भेंट किए गए हैं. इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज की कुप्रथा दहेज प्रथा जैसे कई फिजूल खर्चो पर लगाम लगती है.

इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, पुर्व केबिनेट मंत्री श्री कृष्ण पाटीदार, आरपीएसी चेयरमैन श्याम सुन्दर शर्मा,जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, विधायक नरेंद्र नागर, कालूराम मेघवाल,गोविंद रानीपुरिया ,जिला अध्यक्ष संजय जैन,प्रधान सीता कुमारी भील, जिला उपाध्यक्ष गोविंद धाकड़,जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कृष्णा मंडलोई, पुर्व विधायक कवरलाल मीणा,जिला परिषद सदस्य बरदी बाई, सरपंच रमेश भील,ईश्वर सिंह सोनगरा,ललित कुमार, कमलेश पाटीदार , विजय पाटीदार भी साथ मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *