– केरल में 4 जून को प्रवेश की संभावना, 20 दिन बाद होता है राजस्थान में प्रवेश
जयपुर, 16 मई (ब्यूरो): भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। इस बार देश में मानसून का प्रवेश 4 जून को होगा। इस दिन केरल तट तक मानसूनी बादल 4 जून को पहुंचेंगे और इसके करीब 20 दिन बाद मानसूनी बादल राजस्थान में प्रवेश करेंगे। ऐसे में संभावना है कि इस बार मानसून जून के अंतिम सप्ताह में आ जाएगा। जबकि पिछले साल राजस्थान में मानसून ने 30 जून को प्रवेश किया था। वर्ष 2021 में तो मानसूनी बादलों ने 18 जून को दस्तक दे दी थी। हालांकि मौसम विभाग ने केरल में मानसून आने के बाद राजस्थान में मानसून की स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।
4 दिन की होगी देरी
केरल में इस बार मानसूनी बादल 4 दिन की देरी से प्रवेश करेंगे वहीं राजस्थान में भी मानसून के प्रवेश की तिथि 22 जून मानी जाती है। हालांकि मानसून पूर्व की गतिविधियां 15 जून से ही शुरू हो जाती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगती है।
बादलों ने गिराया पारा
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश का दौर जारी है। हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान इसका ज्यादा असर उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में ही रहा है लेकिन इसके कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 40 डिग्री के आसपास आ गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मंगलवार सुबह तक उत्तर-पश्चिमी जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे। बीकानेर-चूरू एरिया में करीब 70 किमी प्रति घंटा की स्पीड से अंधड़ आया। इस दौरान धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर और नागौर में बारिश दर्ज की गई है।
थानागाजी में 25 मिमी बारिश
सबसे ज्यादा बरसात अलवर के थानागाजी में 25 मिमी दर्ज हुई। इसके अलावा सीकर के दांतारामगढ़ में 21, खंडेला में 16, श्रीमाधोपुर में 10 और रामगढ़-शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ में 9-9 मिमी बरसात दर्ज की गई। मौसम बदलाव का सबसे ज्यादा असर चूरू, बीकानेर, गंगानगर में देखने को मिला है। चूरू, गंगानगर और बीकानेर में तूफानी बारिश और ओले गिरे। बीकानेर के लूनकरणसर में तेज ओलावृष्टि देखी गई।
पश्चिमी राजस्थान में आज वर्षा संभव
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में 17 मई को पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर के अलावा पूर्वी राजस्थान में सिरोही, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में आंधी चलने के साथ कुछ स्थानों पर बादल छाने और हल्की बारिश हो सकती है।