पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने झालावाड़ दौरे के तीसरे दिन आज जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, इस दौरान वे क्षेत्र के कई गांवों व कस्बों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो रही हैं तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठन की गतिविधियों व समस्याओ को लेकर फीडबैक ले रही हैं ।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों अपने निर्वाचन जिले झालावाड़ के छह दिवसीय दौरे पर है, दौरे के तीसरे दिन आज वसुंधरा राजे मनोहरथाना क्षेत्र के दौरे पर जाने के दौरान अपनी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय झालरापाटन पहुंची, झालरापाटन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने जोश व उत्साह के साथ उनका जबरदस्त स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की थाप पर यहां पहुंचते ही लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया, साथ ही भाजपा कार्यकर्ता वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। झालावाड़ से दौरे पर जाते वक्त जब राजे झालरापाटन से गुजरी तो क्षेत्र के गिंदौर,थाना सर्किल और सूरजपोल नाका पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
वसुंधरा राजे हालांकि अपने तय कार्यक्रम से 2 घंटे देरी से झालरापाटन पहुंची। लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ताओं और लोगों में उनसे मिलने का उत्साह कम नहीं हुआ। गर्मी और उमस में भी लोग सड़कों पर डटे हुए उनका इंतजार करते रहे।