दौसा, 3 दिसंबर: राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है और गहलोत कैबिनेट के अधिकतर मंत्री चुनाव हार चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की करीबी रही और सियासी संकट के दौरान साथ देने वाली ममता भूपेश चुनाव हार गई है। कांग्रेस पार्टी ने ममता भूपेश को दौसा जिले के सिकराय सीट से लगातार चौथी बार प्रत्याशी बनाया था। 2008 में ममता भूपेश पहली बार चुनाव जीती थी इसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हर का सामना करना पड़ा था। 2018 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उन्हें जीत हांसिल हुई थी लेकिन 2023 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ममता भूपेश को भारतीय जनता पार्टी के विक्रम बंसीवाल ने चुनाव हराया है विक्रम बंसीवाल को 91040 मत मिले हैं वहीं ममता भूपेश को 81473 मत मिले हैं सिकराय सीट से विक्रम बंशीवाल ने 9567 मतों से जीत हासिल की है। विक्रम बंसीवाल की बात करें तो उन्हें 2018 में भी भाजपा ने टिकट दिया था लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा था 2023 के विधानसभा चुनाव में विक्रम बंसीवाल को एक बार फिर पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने इस बार गहलोत कैबिनेट की मंत्री ममता भूपेश को चुनाव हार दिया। जीत के बाद विक्रम बंशीवाल ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार और विधायक रही ममता भूपेश ने केवल घोषणाएं की हैं धरातल पर विकास नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि सिकराय क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर रहा है। ऐसे में आगामी 5 साल का रोड मैप तैयार कर लिया है और रोड मैप के आधार पर हर क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।
2023-12-03