निमाज/पाली 04 अप्रैल । पेसिफिक अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी उदयपुर की पुरुष हॉकी 5 ए साइड टीम में जैतारण विधानसभा क्षेत्र के निमाज कस्बे के दीपक सोलंकी और सौरभ वर्मा का अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हॉकी 5ए साइड प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। पाली जिले के हॉकी संघ के उपाध्यक्ष जोधा राम गुर्जर व भुनेश्वर सिंह उदावत ने बताया कि चयनित टीम में दीपक सोलंकी की कप्तानी में करपागम यूनिवर्सिटी, कोयंबतूर ( तमिलनाडु) में आगामी 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हॉकी 5 ए साइड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
2023-04-04