मेकअप प्रतियोगिता में आसीमा पठान एवं हेयरस्टाईल में यासीमबानो रही विजेता

Share:-

आबूरोड, 20 सितंबर (ब्यूरो): जश्ने ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में मुस्लिम वक्फ कमेटी एवं मुस्लिम यूथ कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेकअप प्रतियोगिता में आसीमा पठान एवं हेयरस्टाईल में यासीमबानो विजेता रही।
मेकअप प्रतियोगिता में 24 तथा हेयरस्टाईल प्रतियोगिता में 23 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। मेकप प्रतियोगिता में प्रथम, खुशनुमा कुरैशी पुत्री अब्दुल हमीद व सोनी पत्नी आसीफ अब्बासी द्वितीय, रोजमीन पुत्री मोहम्मद अकरम तृतीय स्थान पर रही। हेयरस्टाईल में यासमीन बानो पुत्री मोहम्मद अकबर प्रथम, मुस्कान अब्बासी पुत्री वहीद खान द्वितीय, सिमरनबानो पुत्री मोहम्मद इंसाफ तृतीय स्थान पर रही। नफीसा पुत्री मोहम्मद हनीफ को सबसे छोटी प्रतिभागी का बेस्ट मेकअप का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निणार्यक गुडलक ब्यूटी पार्लर से रिचा बुट्टा व यासीका ब्यूटी पार्लर से सुनीता चौहान रही। निर्णायकों द्वारा प्रतियोगियों के प्रयासों की सराहना की गई। मुख्य अतिथि व भामाशाह पार्षद नरगीस कायमखानी व शिक्षिका मुनीरजहां ने आयोजन में प्रतियोगियों के उत्साह की प्रशंसा की। सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंच संचालन सालेहा अंसारी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था अलिसा मंसुरी, मुनीरजहां, सालेहा अंसारी, मुस्कान, जरीना मंसुरी, साबिया, तनाज, सुहाना, सामिया, गुनगुन सहित मुस्लिम वक्फ कमेटी व मुस्लिम यूथ कमेटी के सदस्यों ने संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *