जोधपुर। सिंधु नामदेव महल में चल रहे ग्यारह दिवसीय सिंधु सेंट्रल समर कैंप में बुधवार से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण ले चुके बच्चों के बीच मंगलवार से प्रतियोगिताएं होगी तथा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सोमवार को ब्यूटीशियन एंड हेयर स्टाइल कक्षा में सौंदर्य से जुड़ी जानकारियां दीं गई।
हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट गीता खेतानी, रिया पारवानी, कशिश वाधवानी के नेतृत्व में सोमवार को विशेष कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें हेयर स्टाइल, हेयर कटिंग, वैक्स, दुल्हन मैकअप, पार्टी मैकअप, थ्रेडिंग एव लाइट मैकअप का प्रशिक्षण दिया गया। संयोजक भरत पहलवानी और प्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि छतीदेवी लेखुमल पारवानी की स्मृति में आयोजित कैंप में मुख्य अतिथि अशोक खानचंदानी, कौशल्या पारवानी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
2023-06-05