महुआ विधानसभा से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी झालानी पर हुआ जानलेवा हमला

Share:-

कार मे लगाई आग, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महुआ, 21 नवंबर : विधानसभा (86) के मंडावर उपखंड के समीपवर्ती गांव ऐदलपुर मे गत सोमवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा महुआ विधानसभा चुनाव 2023 में जननायक जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी आशुतोष झालानी की गाड़ी में आग लगाकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर प्रत्याशी झालानी ने मंगलवार को मंडावर थाने में अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि आशुतोष पुत्र गिरीश झालानी ने मामला दर्ज करवाया है कि 20 नवम्बर 2023 सोमवार को मेरे साथी संजय व ड्राईवर गिर्राज सैनी के साथ मेरी बोलरो से करीब सवा बजे बनावड़ की और से आ रहे जहां सरकारी जीएसएस के पास सुनसान जगह पर अज्ञात चार- पांच लडक़ों ने गाड़ी पर पत्थर फेके और करीब चार बोतल पट्रोल से भरी हुई मेरी गाड़ी पर फैककर माचिस से आग लगा दी। जिससे मेरी गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में आग लगने पर गाड़ी में बैठा मैं व मेरा साथी संजय और ड्राईवर के आग मे झुलसने से बाल व मुंह जल गया। फि र मैं व मेरा ड्राईवर गिर्राज सैनी व संजय गाडी से उतरकर बाहर निकले तो वे सभी लोग वहां से फ रार हो गए। इसके बाद मंडावर अस्पताल में उपचार करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *