मेहंदी प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने रची आकर्षक डिजाइन्स

Share:-

जयपुर, 19 अगस्त। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने तीज उत्सव के मद्देनजर स्टूडेंट्स के लिए मेहंदी प्रतियोगिता कृति-2023 आयोजित की गई। प्रतियोगिता में समकालीन डिजाइन में विजेता कनक छीपा, तनीषा सैनी और हर्षिता भार्गव रहीं, जबकि पारंपरिक डिजाइन में तानिया चंदानी, इरम कागजी, मनीषा और कृष्णा सोनी विजेता रहीं। आईआईएस यूनिवर्सिट के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित किया।

स्वयंसेवकों के साथ-साथ स्टूडेंट्स ने भी गीत व नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में तीज उत्सव का सुरूर भर दिया। मेहंदी डिजाइन के लिए दो श्रेणियां एक समकालीन और दूसरी पारंपरिक रखी गईं। प्रतियोगिता में में लगभग 100 उत्साही छात्रों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के जज पैनेलिस्ट में प्रेरणा दुबे, सांची आहूजा और शीतल चितलांगिया शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के मेहंदी रचाने की कला का परखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *