महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कोटा दक्षिण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करी।
कोटा 2 अक्टूबर :महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर समस्त कोटा दक्षिण के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी उद्यान स्थित गांधी की प्रतिमा एवम लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयेश श्रृंगी ने बताया की महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया और लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश के जवान और किसान को मजबूत करके देश को मजबूत किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय जैन, मंडल अध्यक्ष श्याम गौतम,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा,छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित जैन, पूर्व शहर जिला महासचिव हेमराज गौतम, मोहम्मद सुहैब, शोएब अली,किशन खत्री, मुकेश अजमेरा, अजय कासलीवाल, संजय पाटोदी, लोकेश ललवानी, अशोक गुप्ता,संजय शर्मा,शैलेंद्र उपाध्याय, रवि गोयल, सोनू बंसल, लोकेंद्र मीणा, सिद्दिक अंसारी, पंकज यादव,दिव्यांशी राजावत, लोकेश जोशी, समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।