Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने की घोषणा, 20 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव, 23 को आएंगे नतीजे

Share:-

Maharashtra Assembly Election 2024 Schedule : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने आज ऐलान किया है कि 20 नवंबर को एक चरण में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इसके साथ ही राज्‍य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने आज दोपहर 3:30 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें सीईसी राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी। नामांकन भरने के अंतिम दिन के बाद अगले दिन 30 अक्टूबर को चुनाव अधिकारी उम्मीदवारों के फॉर्म की जांच करेंगे। नामांकन पत्र 4 नवंबर तक वापस लिए जा सकते हैं। राज्यभर में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

9 करोड़ 63 लाख वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्‍ट्र में चुनाव के लिए 1 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे। महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9 करोड़ 63 लाख है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार भी पीडब्लूडी और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाए जाएंगे।

2019 में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 103 विधायक, एनसीपी (अजित पवार) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के 10 विधायक हैं। इसके अलावा 13 विधायक निर्दलीय हैं। वहीं, बहुजन विकास आघाडी के तीन, समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम के दो और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो विधायक हैं। विधानसभा में 14 सीट रिक्त हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, माकपा, स्वाभिमानी पक्ष, आरएसपी, जन सुराज्य शक्ति पार्टी, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष और पीडब्ल्यूपी का एक-एक सदस्य है।

पिछले साल कब हुआ था चुनाव?
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। 2019 में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को एक ही चरण में मतदान हुआ और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *