Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 145 सीट, महायुति में बीजेपी सबसे ज्यादा 124

Share:-

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने जलेबी बनाई। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में बीजेपी सबसे ज्यादा 124 सीटों पर जीत चुकी है और 8 पर बढ़त बनाये हुए है।

महाराष्ट्र में BJP गठबंधन की जीत से PM मोदी गदगद, कहा- विकास और सुशासन की जीत हुई
महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘विकास जीता..सुशासन जीता…एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के अपने भाइयों-बहनों, खासकर युवाओं और महिलाओं का दिल से आभार… मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा…” मतगणना के रुझानों व नतीजों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है।

‘नतीजों पर यकीन नहीं हो रहा’, महाराष्ट्र में करारी हार के बाद बोले उद्धव ठाकरे
Uddhav Thackeray on Maharashtra Assembly Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो नतीजे आये है उस पर विश्वास नहीं हो रहा है। कोविड-19 के दौरान जिस महाराष्ट्र की जनता ने परिवार के मुखिया के रूप में मेरी बात सुनी, वह मेरे साथ ऐसा व्यवहार करेगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। शिवसेना (यूबीटी) ने 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें महज 20 जीत सके हैं।

महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *