महाराणा प्रताप की जयंती महोत्सव का आगाज :सोमवार से 22 मई को है 483 वीं जयंती

Share:-

सात दिन तक चलेंगे आयोजन

उदयपुर, 13 मई(ब्यूरो)। स्वतंत्रता के पुजारी, गौरव के रक्षक, आत्म अभिमान, वीरता के प्रतीक प्रातः स्मरणीय हिन्दुपति, सामाजिक समरसता के पुरोधा महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती को लेकर सात दिन तक आयोजन चलेंगे। इसकी शुरूआत आगामी सोमवार यानी पंद्रह मई से शुरू हो जाएंगे।
प्रताप जयंती के दिन 22 मई को नगर निगम उदयपुर एवं मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 7.15 बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी समाजों और संगठनों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की जायेगी। जिसके बाद चेटक सर्कल चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो हाथीपोल, घण्टाघर, बड़ाबाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार, बैंक तिराहा और देहली गेट होते हुए नगर निगम पहुंचेगी। जहां शोभायात्रा का समापन होगा।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि शोभायात्रा में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं सर्व समाज की भागीदारी हो इसके लिए सात दिवसीय समारोह का आयोजन किया जायेगा।

हल्दीघाटी की माटी से करेंगे तिलक
सात दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि 15 मई को प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय शिवदल, चन्द्रविजय सेवा संस्थान, महाराव शेखा ग्रुप की ओर से हल्दीघाटी दर्रा का पूजन कर वहां की पवित्र माटी लाई जाएगी। जिससे शोभायात्रा सभी का तिलक लगा कर स्वागत किया जाएगा। प्रातः 8 बजे महाराणा प्रताप सेवा की ओर से गोगुंदा राजतिलक स्थल पर पूजन, सायं 5 बजे युवा क्रांति संगठन की ओर से नगर निगम प्रांगण में लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति का दुग्धाधिभेषक कर पूजन किया जायेगा। सायं 6.30 बजे सकल आदिवासी समाज की ओर से रेती स्टेण्ड पर लगी भीलू राणा की मूर्ति पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना की जायेगी। अगले दिन16 मई को प्रातः 9.30 बजे श्रीराम सेवा मेवाड की ओर से राणा प्रताप रेल्वे स्टेशन पर लगी प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सायं 6 बजे क्षत्रिय विकास संस्थान की ओर से गवरी चौराहे पर दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की जाएगी तथा सायं 7 बजे महाराणा प्रताप सेना एवं ग्रामवासी की ओर से भुवाणा चैराहे पर महाराणा प्रताप की महाआरती की जाएगी। इसी तरह 17 मई को प्रातः 08 बजे मेवाड़ मुस्लिम समाज, उदयपुर विकास संघर्ष समिति की ओर से मोती मंगरी स्मारक पर लगी हकीम खां सूरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सद्भावना विचार गोष्ठी का आयोजन, प्रातः 11 बजे गुर्जर महासभा उदयपुर मेवाड एवं पन्नाधाय सेवा संस्थान की ओर से गोवर्धन सागर पाल पर माॅ पन्नाधाय की पूजा अर्चना एवं गोष्ठी, सायं 6 बजे हिम्मत सिंह पंवार मित्र मंडल की ओर से गणगौर घाट पर प्रताप की 483 वीं जयंति पर 483 दीप प्रज्जवलित, सायं 07 बजे गुर्जर महासभा व पन्नाधाय सेवा संस्थान की ओर से टाउन हाॅल नगर निगम में एक शाम माॅ पन्नाधाय के नाम

कार्यक्रम आयोजित होगा।
18 मई को प्रातः 8 बजे प्रबल जैन एकमा मंच एवं जैन समाज की ओर स हाथीपोल चैराहे पर लगी भामाशाह प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन, प्रातः 09 बजे क्षत्रिय क्लब की ओर से सवीना – हाडीरानी चौराहे पर हाड़ीरानी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन, सायं 6.30 बजे महादेव सेना की ओर से दूध तलाई स्थित नवदुर्गा मंदिर में प्रताप की महाआरती व व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि 19 मई को प्रातः 08 बजे पहल संस्थान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से मोती मगरी स्मारक पर लगी झाला मान की प्रतिमा का पूजन एवं संगोष्ठी, सायं 05 बजे विद्या प्रचारिणी सभा, बीएन ओल्ड बाॅयज एसोसिएशन भूपाल नोबल्स संस्थान की ओर से प्रताप नगर उपभोक्ता भंडार के प्रांगण में लगी प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण, सायं 06 बजे हिन्दू महासेना टाईगर फोर्स, हिन्दू विजय सेना की ओर से हाथीपोल कालकामाता मंदिर प्रारंण में शस्त्र पूजन।

29 मई को रक्तदान शिविर
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर 20 मई को प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड, कृष्णा कल्याण संस्थान की ओर से भूपाल नोबल्स स्कूल प्रारंण में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। वहीं हिन्दू जागरण मंच की ओर से सुबह नौ बजे उदियापोल चौराहे पर लगी महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 10 बजे श्रीराम बजरंग दल मेवाड की ओर से आरसीए में लगी प्रताप की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण, सायं 5.30 बजे बजरंग सेना मेवाड, ओम बन्ना सेवा संस्थान, श्रीराम रोलर स्पोर्ट्स क्लब, बी.एन. डर्ट बाइक क्लब, राणा प्रताप पूंजा माॅर्शल आर्ट अकादमी की ओर से चेटक चौराहे पर चेटक अश्व पूजन, स्केटिंग पर देश भक्ति नृत्य व भव्य अखाडा प्रदर्शन का आयोजन होगा। 21 मई को प्रातः 07 बजे पतंजलि योग समिति की ओर से सिटी रेल्वे स्टेशन पर पर्यटकों का हल्दी घाटी की पवित्र माटी से तिलक लगा कर स्वागत, सायं 5.30 बजे प्रताप नगर विकास समिति, राणा प्रताप मंडल की ओर से प्रताप नगर उपभोक्ता भंडार के बाहर लगी प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर महाआरती कार्यक्रम, सायं 06 बजे ग्रामवासी भूताला की ओर से बस स्टेण्ड पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर महाआरती कार्यक्रम, सायं 08 बजे राजपूत विकास समिति की ओर से डाकन कोटड़ा चौराहे पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *