महाराणा प्रताप हमारे स्वाभिमान के प्रतीक – सांसद दीया कुमारी

Share:-

प्रताप जयंती पर कुंभलगढ़ में किया प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण,पीएमजीएस योजना में 5 करोड़ की लागत से बना केलवाड़ा से सायरा मार्ग सांसद ने किया लोकार्पण

निमाज। 22 मई वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर सांसद दीया कुमारी ने कुंभलगढ़ में महाराणा प्रताप और राणा पूंजा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया।

सती का छापर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद दीया कुमारी ने कहा की महाराणा प्रताप हमारी आन बान शान और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनका नाम इतिहास में त्याग शौर्य, वीरता, पराक्रम और दृढ प्रतिज्ञ रण बांकुरे के रूप अमर है। कई वर्षों तक संघर्ष करने के बावजूद विदेशी आतताइयों की अधीनता कभी भी स्वीकार नहीं की। युवा शक्ति के लिए राष्ट्रप्रेम का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता। हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

सती का छापर में आयोजित कार्यक्रम के
अवसर पर पूर्व राज परिवार मेवाड़ महाराज कुमार विश्वराज सिंह, युवरानी महिमा कुमारी मेवाड़, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, योगेन्द्र सिंह कटार, भीम सिंह चुण्डावत, केसर सिंह, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, मण्डल अध्यक्ष बब्बर सिंह, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल गिरी, प्रेमसुख शर्मा, कुबेर सिंह, बिशन सिंह सरपंच, केसर सिंह , माधव लाल चौधरी, कुलदीप सिंह ताल, कमला देवी प्रधान, उपप्रधान शांतिलाल भील, भरतपाल सिंह,महाराणा प्रताप जन्म आयोजक समिति के पदाधिकारी और आमजन उपस्थित थे।

5 करोड़ की लागत से बनी केलवाड़ा से सायरा मार्ग का किया लोकार्पण –

रामकुई में 5 करोड़ की लागत से बनी केलवाड़ा से सायरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब पीएम मोदी के नेतृत्व में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है। गांव गांव तक सड़के पहुंचा कर गांव के विकास की परिकल्पना को साकार किया है। इससे आवागमन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *