-महापौर आवास की तलाशी में मिले 40 लाख, दलाल के निवास से 8 लाख बरामद
-घर से पत्रावली व अन्य दस्तावेज बरामद, पट्टा देने की एवज में ली थी घूस
-देर रात तक महापौर के आवास पर तीनों से चल रही थी पुछताछ, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार रात जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के घर पर छापा मारा है। एसीबी ने मकान का पट्टा देने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए महापौर के पति व दो दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं महापौर के आवास की तलाशी में 40 लाख नकद व दलाल नारायण सिंह के अावास की तलाशी में 8 लाख रुपए नकद मिले है। देर रात तक एसीबी की टीम महापौर के घर व निजी ऑफिस में सर्च कर रही थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं एसीबी टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी शिकायत दी थी कि उसने पट्टे के लिए आवेदन किया था। पट्टा जारी करने के लिए महापौर के पति सुशील गुर्जर दलाल नारायण सिंह व अनिल दुबे के जरिए रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद दलाल नारायण सिंह नवासी नेहरु नगर हटवाड़ा रोड को परिवादी से दो लाख रुपए के रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। फिर लिप्तता के आधार पर महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर पुत्र रामप्रसाद गुर्जर निवासी आदर्श कॉलोनी, शक्तिनगर हटवाड़ा रोड और दलाल अनिल दुबे पुत्र स्व. सुदर्शन दुबे निवासी शक्तिनगर हटवाड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने तलाशी में महापौर के पति सुशील गुर्जर के आवास की तलाशी में 40 लाख रुपए नकद व दलाल नारायण सिंह के अावास की तलाशी में 8 लाख रुपए बरामद किए है। एसीबी की टीम महापौर मुनेश गुर्जर के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है। यहां से एसीबी ने नगर निगम की पत्रावली समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए है। महापौर के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।