मंहगाई राहत कैम्‍पों मैं हर लाभार्थी का हो रजिस्ट्रेशन- मीना, आंधी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित

Share:-


जमवारामगढ़ शुक्रवार को पंचायत समिति आंधी की साधारण सभा की बैठक का आयोजन आंधी पंचायत समिति की प्रधान की अध्यक्षता में अंबेडकर सामुदायिक भवन आंधी में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन बिजली कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्‍सा विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत समिति सदस्‍यों की समस्‍याओं पर चर्चा की गई । बैठक में विधायक श्री गोपाल मीना ने दिनांक 24-04-2023 से शुरू होने वाले मंहगाई राहत कैम्‍पों एवं प्रशासन गॉवों के संग अभियानों में जनता को अधिक से अधिक राहत पहुचाने में सहयोग करने हेतु जनता प्रतिनिधियों के साथ ही समस्‍त अधिकारियों को निर्देश दिये । साधारण सभा में अनुपस्थित रहने वाले सहायक अभियंता मनोहरपुरा( विद्युत विभाग) सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग के अधिकारी रैंजर जमवारामगढ़ और रायसर के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु विभाग को प्रस्‍ताव भिजवाने का निर्णय लिया । वन विभाग एवं सहायक अभियंता बिजली बोर्ड मनोहरपुर के विरूद्ध सदस्‍यों ने लगातार बैठको में अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी प्रकट की ।

बैठक में सरपंचगण बहिष्‍कार के कारण उपस्थित नहीं हुये । साधारण सभा की बैठक में पेयजल, विद्युत, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई । बैठक में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया । श्री हरिनारायण सैनी ने ग्राम पंचायत लालवास में बलाईयों की ढाणी में पाईप लाईन से जोड़ने का प्रस्‍ताव रखा । श्रीमती पुष्‍पा मेहरवाल ने ग्राम ऑधी में अघोषित बिजली कटोती का मुद्दा उठाया । भगवान सहाय शर्मा पंचायत समिति सदस्‍य ने ग्राम आंधी में सहकारी समिति क्रय-विक्रय केन्‍द्र खोलने का प्रस्‍ताव रहा । ग्राम ड़गोता में स्‍थानीय रोजगार को बढावा देने के लिए सोफ्ट स्‍टोन की गोलच्‍छा खान को चालू करने एवं खान से ड़गोता तक डामर सड़क निर्माण करवाने का प्रस्‍ताव सर्व स‍हमति से पारित किया । विधायक द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों को मंहगाई राहत कैम्‍पों में ग्रामवासियों को अधिक से अधिक संख्‍या में लाकर रजिस्‍टेशन कर लाभांवित करवाने निर्देश दियें । बैठक में उपखण्‍ड़ अधिकारी चिमन लाल मीना, विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद बुनकर, राजेन्‍द्र कुमार मीना तहसीलदार , सहायक अभियंता जयपुर विद्दुत विभाग आंधी, ब्‍लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज मीना, महावीर प्रसाद र्स्‍वणकार सहायक विकास अधिकारी , प्रवीण कुमार मीना सहायक लेखा अधिकारी, रमेश चन्‍द महावर सहायक अभियंता, श्री हरिनारायण शर्मा, श्री मोहन लाल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *