कांग्रेस को बताया अलीबाबा और चालीस चोरों की कंपनी
उदयपुर, 2 मई(ब्यूरो)। कोटा जिले के रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि वह 80 साल के हो गए हैं और भगवान उन्हें कभी भी उठा सकता है। हालांकि वह चाहते हैं कि खड़गे 200 साल तक जिंदा रहें। विधायक दिलावर इन दिनों उदयपुर दौरे पर हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर को जहरीला सांप बताए जाने जैसे विवादित बयान को लेकर भाजपा विधायक दिलावर ने प्रतिक्रिया जताते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अलीबाबा और चालीस चोरों और पागलों का समूह है, जो कभी भी कुछ भी कह सकता है। ये सोच रहे हैं कि हम कैम्प लगा लेंगे और जीत लेंगे, ये मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। कैम्पों के लिए दस—दस लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन दस—बीस फीसदी पैसा खर्च कर जनता का पैसा यूं ही बर्बाद करने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि गहलोत राहत कैंपों के जरिए खुद पैसा बनाने में लगे हैं। राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस के दिए बयान पर उन्होंने कहा वह कह रहे हैं कि कांग्रेस के नेता कुछ भी बोल सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं। इसमें आश्चर्य नहीं।
चतराराम को बताया पागल
राज्य विमुक्त घूमंतु बोर्ड के उपाध्यक्ष चतराराम के पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में दिए बयान को लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने उन्हें पागल करार दिया। उन्होंने कहा कि पागलोें के बारे में कुछ बोलने ओर कहने की जरूरत नहीं। कांग्रेस को ऐसे ही लोग मिलते हैं। कई पागलों को मंदिर में पत्थर फेंकते देखा है।